Abhi Bharat

बक्सर : जमीनी विवाद में चली दर्जनों राउंड गोली, एक देशी राइफल बरामद

नीतीश सिंह

बक्सर के राजपुर थाना क्षेत्र के कनेहरी गांव में भूमि के विवाद को लेकर अपने ही सहोदर भाईयों के बीच जमकर हुयी गोली बारी में पुरा गांव दहल गया.

इस संबंध में ग्रामीणों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, गांव के ही जगनारायण सिंह, सत्येन्द्र सिंह, हरेन्द्र सिंह, जर्नादन सिंह सभी पिता सिद्धनाथ सिंह के पुत्र हैं. आपसी बंटवारे के बाद जगनारायण सिंह, सत्येन्द्र सिंह और हरेन्द्र सिंह एक साथ हैं. जबकि जर्नादन सिंह अकेले हैं इनको संतान में सिर्फ लड़कियां ही हैं. जिसके हिस्से की जमीन भी अन्य भाई मिलकर जोतना चाह रहे थे. लेकिन यह अपने हिस्से की जमीन लेने पर अड़े हुए हैं. इस मामले को लेकर विगत चार वर्षो से न्यायालय में मुकदमा भी चल रहा है. इसी जमीन में अपने हिस्से की जमीन को जोतने के लिए शनिवार की शाम जर्नादन सिंह अपने खेत पर पहुंचे तभी दूसरे पक्ष के सभी भाईयों ने मिलकर इसका विरोध करना शुरू कर दिया. पहले दोनों पक्ष के बीच कहा सुनी हुयी. इसके बाद देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गया और गोली चलने लगी. दोनों तरफ से गोलियों की तड़तड़ाहट शुरू हो गयी. गोलियों की आवाज सुनते ही पुरे गांव में अफरा-तफरी मच गयी. खेत में काम कर रहे किसान, मजदूर सभी अपना काम छोड़कर इधर-उधर भागने लगे. गांव में भी चारों तरफ सन्नाटा पसर गया.

वहीं घटना की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लेते हुए शांति व्यवस्था को बहाल किया. सभी के घरों की तलाशी ली गयी. जिसमें पुलिस ने एक देसी राइफल और लाइसेंसी हथियार भी बरामद किया. जांच पड़ताल के बाद दूसरे भाई की लाइसेंसी हथियार को वापस कर दिया गया. जबकि सत्येन्द्र सिंह के घर से बरामद देसी राइफल को पुलिस ने जब्त कर लिया. पूछताछ के लिए पुलिस जगनारायण सिंह व हरेन्द्र सिंह को हिरासत में ले लिया.

वहीं सत्येन्द्र सिंह अंधेरे का लाभ उठाकर पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हो गया. इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष सुनिल कुमार निर्झर ने बताया कि सत्येन्द्र सिंह के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा. इसी के घर से देशी राइफल को बरामद किया गया है. जगनारायण सिंह द्वारा भी जर्नादन सिंह सहित कुल तीन लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. वहीं दूसरे पक्ष के जर्नादन सिंह की पुत्री कंचन देवी ने बताया कि दूसरे पक्ष के लोग हमारे पिता के हिस्से की जमीन को जबरदस्ती जोत रहे थे.जिसको लेकर दिन में भी मारपीट हुआ था. जिस बात को लेकर पुलिस को जानकारी दी गयी थी.

वहीं देर शाम इनलोगों के द्वारा ललकारते हुए खेत को जबरन जोतने का काम शुरू कर दिया. जिसका विरोध करने गये पिता के साथ मारपीट कर गोलीबारी की गयी. तभी से हमारे पिता गायब हैं. उनका पता नहीं चल रहा है. जो भी हो पुलिस इन सभी मामलों को बिन्दुवार जांच पड़ताल करने में लग गयी है.

You might also like

Comments are closed.