कटिहार : रेलवे पदाधिकारी ने ग्रामीणों की समस्या सुनने के बजाय दिखाया धौंस
सुमन कुमार शर्मा
कटिहार के बरारी प्रखंड मुख्यालय जाने वाली मुख्य सड़क के पूरी तरह ध्वस्त होने के बाद शुक्रवार को रेलवे के अधिकारी जांच के लिए आये, लेकिन वे ग्रामीणों की बाते सुनने के बजाए उनपर अपनी धौंस जमाने लगे.
बता दें कि रेलवे द्वारा रेक पॉइंट बनाये जाने के क्रम में इस मुख्य सड़क के पास के कलभर्ट से बड़े पैमाने पर मिट्टी काटी गई थी. जिससे ये मुख्य सड़क ध्वस्त हो गयी और आम ग्रामीणों का प्रखंड मुख्यालय से संपर्क टूट गया. सड़क टूटने की खबर के बाद शुक्रवार को रेलवे के अधिकारी मौक़ा-ए-स्थल पर पहुच कर निरीक्षण किया. इस दौरान जब ग्रामीणों ने अपनी समस्या उन्हें बताई तो वो ग्रामीणों से ही उलझ पड़े और , ग्रामीणों के सामने अपनी मनमानी और बाबू होने का धौंस दिखाते हुए ग्रामीणों को उंगली नीचे कर बात करने की सलाह दे डाली.
वहीं इस संबंध रेलवे के उक्त अधिकारी मीडिया के समक्ष कुछ भी कहने से बच रहे हैं. लेकिन रेलवे के अधिकारी के इस रवैये से ग्रामीणों में खासा आक्रोश है.
Comments are closed.