Abhi Bharat

नालंदा : दलित जदयू नेता की हाजत में मौत को लेकर जांच को पहुंचे आईजी व डीआईजी, थानाध्यक्ष समेत तीन पुलिसकर्मी गिरफ्तार

प्रणय राज

https://youtu.be/C11XBGbmIdQ

नालंदा में पुलिस कस्टडी में दलित जेडीयू नेता के फांसी लगाए जाने के मामले में शुक्रवार को आईजी और डीआईजी जांच को पहुंचे. जिसके बाद आईजी के आदेश पर नगरनौसा के थानेदार समेत तीन पुलिस पदाधिकारी को हिरासत में ले लिया गया. जिससे नालंदा के पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.

बता दें कि की आईजी के आदेश पर जिन-जिन थानेदारो ने दो या तीन दिनों से अपने-अपने थाने में लोगो को पूछताछ के नाम पर गिरफ्तार करके रखा था, उन सभी लोगों को बाइज्जत अपनी पुलिस जीप से उनके घर पहुंचा दिया गया.

गौरतलब है कि दलित जदयू नेता के हाजत में फांसी की खबर मिलते ही सूबे के आलाकमान और डीजीपी ने तुरंत आईजी और डीआईजी को मौकाए वारदात पर भेज दिया. साथ ही साथ ही मामले की जाँच करने FACL की टीम भी नगरनौसा थाना पहुँच गयी. मृतक के परिजनों के आरोप पर आईजी ने थानाध्यक्ष कमलेश कुमार और सब इंस्पेक्टर बलिंद्र रॉय समेत तीन पुलिस पदाधिकारियों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. अगर, आरोप सही पाए गए तो इन वर्दी वालो को सलाखों के पीछे जाना पड़ेगा.

You might also like

Comments are closed.