गोपालगंज : चनावे मंडलकारा से कैदी फरार, जेल के चार जवान निलंबित
हितेश कुमार
गोपालगंज से बड़ी खबर है. जहां चनावे मण्डल कारा में कड़ी मुस्तैदी के बीच एक कैदी दीवाल फांदकर फरार हो गया.
इस संबंध में काराधीक्षक संदीप कुमार ने बताया कि मंगलवार की शाम कारा में गिनती के दौरान एक कैदी कम पाया गया. जांच के दौरान भागे कैदी के साथी से पूछताछ के बाद कैदी के भागने की पुष्टि हुई. उन्होंने बताया कि फरार कैदी विश्वम्भरपुर थाना क्षेत्र के सलेहपुर निवासी लालबाबु सिंह का पुत्र राहुल कुमार सिंह है. जबकि उसके भागने में उसका साथी उत्तरप्रदेश के कुशीनगर निवासी अखिलेश कुमार ने मदद किया. उन्होंने बताया कि अखिलेश से पूछताछ के दौरान पता चला कि जेल के खंड एक के दीवाल के पीछे सीसीटीवी कैमरे के तार को सहारा बनाकर दीवाल फांदने की जानकारी प्राप्त हुई. उसे दीवाल पर चढ़ने में अखिलेश ने मदद की थी. फरार कैदी जेल के खंड तीन के वार्ड चार में रहता था, जो लगभग दो माह पूर्व ही मारपीट और छिनतई के आरोप में जेल में आया था.
कैदी का चप्पल घटनास्थल से बरामद हुआ है. कैदी के फरार होने की सूचना मिलते ही जेल की सुरक्षा और मुस्तैद करते हुये लापरवाही को लेकर कक्षपाल नरेंद्र कुमार, धर्मेंद्र कुमार और दो होमगार्ड जवान कृष्णा प्रसाद और राम जी प्रसाद को फौरन निलंबित कर दिया गया, जबकि जेलर से स्पस्टीकरण के साथ ही लापरवाही को लेकर निलंबन की अनुसंशा मुख्यालय में कर दी गई. वहीं कैदी के भागने को लेकर तीन सदस्यीय टीम का गठन हुआ है. जिसमे डीएसपी, डीडीसी और कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण सदस्य है. टीम लगभग एक सप्ताह में अपना जांच रिपोर्ट सौंपेंगी.
Comments are closed.