Abhi Bharat

नालंदा : नूरसराय सीडीपीओ की दलील, नहीं है वाहन तो पैदल कैसे जाएं केंद्र

प्रणय राज

https://youtu.be/btf7WwAD4ns

नालंदा में अफसर शाही का यह आलम है कि वे जनप्रतिनिधियों को बातों को सुनते ही नहीं है. जिसका जीता जागता उदाहरण नूरसराय प्रखंड के पंचायत समिति सदस्यों की बैठक के दौरान देखने को मिला. जहाँ प्रखण्ड प्रमुख सहित अन्य सदस्यों ने जब आंगनबाड़ी को सीडीपीओ सुषमा देवी से आंगनबाड़ी केंद्रों की बदतर स्थिति को लेकर पूछा तो मैडम हर बार की तरह विभाग द्वारा वाहन उपलब्ध नही होने का रोना रोते हुए जनप्रतिनिधियों से ही उलझ गयी और प्रमुख को डांटने लगी.

हंगामा बढ़ता देख बीडीओ ने हस्ताक्षेप करते हुए दोनों को शांत कराया. प्रमुख का आरोप है कि प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों का हाल बुरा है. कुछ केंद्रों पर गाय भैस बंधे रहते है तो कुछ केंद्रों पर एक या दो बच्चे पढ़ने जाते है. जिसकी नियमित जाँच सीडीपीओ द्वारा नही की जाती है. जबकि सीडीपीओ का कहना है कि विभाग द्वारा वाहन उपलब्ध नही किये जाने के कारण वे केंद्रों पर नही जा पाती है.

वहीं इस बाबत बीडीओ से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि अगर विभाग द्वारा वाहन उपलब्ध नही कराया गया है तो वे भाड़े की गाड़ी को रख सकती है. मगर वे नहीं ले रही है तो इनके खिलाफ जिलाधिकारी को लिखा जाएगा.

You might also like

Comments are closed.