नालंदा : चावल व्यवसायी लूटकांड का पर्दाफाश, लूटी गई रकम के साथ नौ लुटेरे गिरफ्तार
प्रणय राज
नालंदा पुलिस ने मंगलवार को चंद घंटे में ही चावल व्यवसायी लूटकांड का खुलासा करते हुए लूटी गई रकम और हथियार कारतूस के साथ मास्टरमाइंड सहित नौ लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है.
डीएसपी मो इमरान परवेज ने बताया कि दीपनगर निवासी चावल व्यवसायी अरविंद कुमार लहेरी थाना इलाके से तगादा कर रात्रि में घर लौट रहे थे. इसी बीच कोसूक पुल के समीप पूर्व से घात लगाए लुटेरों ने हथियार का भय दिखाकर एक लाख 15 हजार रुपए लूट लिया.
लूट के बाद पुलिस ने तकनीक का सहारा लेते हुए पहले अन्नपूर्णा किराना स्टोर के पुत्र आकाश को गिरफ्तार किया. उसके बाद उसकी निशानदेही पर पुलिस उसके सभी साथियों को गिरफ्तार करने में सफल रही. आकाश ने ही इस लूट काण्ड की शाजिश रची थी. उसने अपने गैंग के सदस्यों को जानकारी दी थी कि अरविंद कुमार हमारे यहाँ से तगादा कर घर लौट रहा है. इसी पर उसके साथियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. सभी लूटेरे पटना और नालन्दा जिले के रहने वाले हैं. इस गिरोह का मास्टरमाइंड देवराज है. जो अय्यासी करने के लिए लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देता था. पुलिस ने इसके पास से लूटी गई रकम में से लगभग 59 हजार रुपए एक देशी कट्टा, तीन कारतूस, लूटी गई बाइक और मोबइल को बरामद किया है.
Comments are closed.