सीवान : करंट से युवक की मौत के विरोध में ग्रामीणों ने बिजली विभाग के जेई और सहायक को बनाया बंधक
राहुल कुमार सिंह
सीवान के हुसैनगंज प्रखंड और जीरादेई थाना क्षेत्र के करहनु गांव में सोमवार को करंट लगने से हुए एक 26 वर्षीय युवक की मौत के बाद मंगलवार को लोगों ने जमकर बवाल काटा और विद्युत विभाग के एक जेई और उसके सहायक को बंधक बना लिया.
बताया जाता है कि युवक अपने घर मे स्टैंड फैन लगा रहा था, तभी अचानक हाई वोल्टेज के कारण तार जल गया और बुरी तरह से युवक को अपने चपेट में ले लिया. उसके बाद परिजनों द्वारा उसे सीवान के सदर अस्पताल में ले जाने का बाद डॉ द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया. मृतक का नाम दिनेश कुमार प्रसाद था जो करहनु गांव निवासी शिवलाल प्रसाद का पुत्र बताया जाता है. मृत्तक के घर मे उसकी पत्नी आशा देवी और तीन छोटे बच्चे है. उसकी मौत की खबर सुन पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई.
वहीं मंगलवार को घटना से नाराज लोगो ने अपने ही गांव के बिजली पावर हॉउस में जेई और उसमे काम करने वाले साथी को बंधक बना लिया. जिसके बाद मौके पर जीरादेई थाना ओर बिजली विभाग केएसडीओ ओर हुसैनगंज के बीडीओ मोके पर उपस्थित हुये और लोगो को समझा बुझा कर शांत कराया. साथ ही मृत्तक के परिवार को 4 लाख मुवावजा देने का आश्वासन दिया और बिजली आपूर्त्ति में सुधार करने को कहा. मौके पर रणजीत सिंह, मनोज सिंह, रामविचार सिंह, और समस्त ग्रामीण जनता उपस्थित रहें.
Comments are closed.