Abhi Bharat

सीवान : बाल प्रतिभा सम्मान परीक्षा आयोजित

राहुल कुमार सिंह

सीवान के दरौली प्रखंड के पुनक गांव में रविवार को ग्रामीणों द्वारा मेरा गांव मेरा विद्यालय कार्यक्रम के तहत बाल प्रतिभा सम्मान परीक्षा आयोजित की गई. जिसमें 600 बच्चे शामिल हुए हैं. प्रतिभा सम्मान परीक्षा का रिजल्ट 7 जुलाई को आएगा.

इस संबंध में मेरा गांव मेरा विद्यालय कार्यक्रम की आयोजन कमेटी के सदस्य पियूष पांडेय ने बताया कि श्याम साईं बीएड कॉलेज में आयोजित प्रतिभा खोज परीक्षा में कक्षा 6 से 12 तक के 600 बच्चों ने हिस्सा लिया. उन्होंने बताया कि बच्चों के सर्वांगीण विकास एवं ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभा को निखारने और प्रेरित करने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम हुआ है. गांव में 2 जुलाई को साक्षरता अभियान चलाया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में ग्रामवासियों का भी अभूतपूर्व सहयोग मिल रहा है.

मौके पर विकास कुमार प्रियदर्शी, रितेश कुमार, तनवीर, उज्जवल, अजीत, सौरव, पियूष, राकेश, मुन्ना, हेमंत, प्रियदर्शी, सुशील, पवन और अनुज मौजूद रहें.

You might also like

Comments are closed.