Abhi Bharat

नालंदा : दवा दुकानदारों की समस्या को लेकर जिला औषधि विक्रेता संघ ने दुकानों को बंद रख समाहरणालय पर किया प्रदर्शन

प्रणय राज

https://youtu.be/U0WwJ4dFmxA

नालंदा में सोमवार को दवा दुकानदारों की समस्याओं को लेकर जिला औषधि विक्रेता संघ के सदस्यों ने अपनी-अपनी दुकानों को बंद रख बिहार शरीफ की सड़कों पर प्रदर्शन करते हुए जिला समाहरणालय पहुंचे. जहां जिलाधिकारी का घेराव करते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

इस मौके पर संघ के सचिव अजय कुमार गुप्ता ने बताया कि सरकार दवा दुकानदारों का दोहन करने के उद्देश्य इस तरह के नियमों को लागू कर रही है, जिससे बाध्य होकर हम लोग दुकान बंद कर दें. सरकार लाइसेंसी दवा दुकानदारों में फार्मेसिस्ट की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कह रही है. जबकि बहुत सारे ऐसे दुकानदार है. जिनके पास फार्मासिस्ट का लाइसेंस नही है. अगर ये नियम लागू होगा तो ऐसे दुकानदारों को बाध्य होकर अपनी अपनी दुकानों को बंद करना पड़ जायेंगे.

इन्हीं सब समस्या को लेकर आज हमलोग सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे है. जब तक इस समस्या का अस्थायी समाधान नहीं हो जाता है. तब तक लाइसेंसी दवा दुकानदारों को इस नियम से छूट दे और ड्रग विभाग द्वारा तंग न किया जाय.

You might also like

Comments are closed.