Abhi Bharat

नालंदा : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजगीर में नए रोपवे निर्माण कार्य का किया निरीक्षण

प्रणय राज

https://youtu.be/zKX5OUCt3uo

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने राजगीर दौरे के दूसरे दिन प्रातः नए रोपवे के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. इस दौरान सीएम ने अधिकारियों को क्यो आवश्यक निर्देश भी दिए। साथ ही उन्होंने रोपवे परिसर के सौंदर्य करण के बारे में भी अधिकारियो से विचार विमर्श किया.

बता दें कि आगामी 25 अक्टूबर को विश्वशांति स्तूप के स्वर्ण जयंती समारोह और प्रकाश पर्व को लेकर व्यापक पैमाने पर तैयारी की जा रही है. इस समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ साथ चीन व जापान सहित कई बौद्ध देशो के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे. रोपवे निरिक्षण के बाद सीएम सर्किट हाउस पहुंचें जहां उन्होंने राजगीर के अन्य ऐतिहासिक स्थलों के विकास के ऊपर चर्चा की.

सीएम के साथ ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, सीएम के सलाहकार अंजनी कुमार सिंह, प्रधान सचिव चंचल कुमार, ओएसडी गोपाल सिंह, डीआईजी राजेश कुमार एवं  अन्य पदाधिकारी मौजूद रहें.

बता दें कि रत्नागिरी पर्वत पर अवस्थित विश्वशांति स्तूप तक जाने के लिए वर्तमान समय में एक सीट वाली रोपवे है. जबकि नए रोपवे में एक साथ आठ लोगों के बैठने की सुविधा होगी.

You might also like

Comments are closed.