सहरसा : नियोजित शिक्षकों ने डीपीओ के खिलाफ किया प्रदर्शन
गुलशन कुमार
सहरसा में शनिवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के प्रांगण में तीन प्रखंड के नियोजित शिक्षकों ने डीपीओ के खिलाफ़ जमकर नारेबाजी की शिक्षकों की रकम ऐठने का आरोप लगाया.
नियोजित शिक्षकों का आरोप है कि बिहार सरकार के द्वारा जिले के वरीय अधिकारियों को निर्देश दिया गया था कि सभी नियोजित शिक्षकों को ईद से 5 दिन पहले वेतन का भुकतान कर दिया जाय. लेकिन डीपीओ की मनमानी से ऐसा हुआ कि जिले में कुल तीन प्रखंड के नियोजित शिक्षकों को अभी तक वेतन नही दिया गया है. वेतन नही मिलने से आज नियोजित शिक्षक जिला शिक्षा पदाधिकारी के ऑफिस में डीपीओ के खिलाप उग्र प्रदर्शन किया और नारेबाजी की.
शिक्षकों ने डीपीओ पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि डीपीओ मोटी रकम के लिए ये ऐसे कर रहे है. ताकि सभी नियोजित शिक्षक से मोटी रकम वसूला जाए. वही जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया है. इन सभी नियोजित शिक्षकों का आवेदन आया है. जल्द से जल्द निपटारा किया जाएगा.
Comments are closed.