सीवान : महाराजगंज नगर पंचायत में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव, आठ वार्ड सदस्यों ने दिया हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन
शाहिल कुमार
सीवान में महाराजगंज नगर पंचायत के 14 सदस्यीय वार्ड पार्षदों में आठ वार्ड पार्षदों ने शनिवार को नगर पंचायत की अध्यक्षा राजकुमारी देवी एवं उपाध्यक्ष दिनेश कुमार साह के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया है. नगर पंचायत के आठ वार्ड सदस्यों के हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन नगर पंचायत के वार्ड सदस्य मंजू देवी ने शनिवार को कार्यपालक पदाधिकारी अरविंद कुमार सिंह को दिया.
वार्ड पार्षद सदस्यों के द्वारा दिए गए ज्ञापन में पार्षदों ने नपं अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पर नियमानुकूल कार्य नहीं किये जाने, मनमाने ढंग से कार्य करने योजनाओं को सही रूप से सदस्यों को कोई जानकारी नहीं देने आरोप लगाया. अविश्वास प्रस्ताव को संचिका के साथ कार्यपालक पदाधिकारी ने अध्यक्ष को दे दिया है.
वार्ड पार्षदों द्वारा लगाएँ गए अविश्वास प्रस्ताव में जिन वार्ड पार्षदों ने हस्ताक्षर किये हैं उनमें अकंज कुमार वार्ड 2, रंजू देवी वार्ड 6, उमाशंकर सिंह वार्ड 7, आसमां खातून वार्ड 9, मनोज कुमार वार्ड 10, सोहन चौधरी वार्ड 12, मंजू देवी वार्ड 13 एवं सेराज आलम वार्ड 14 प्रमुख हैं.
अविश्वास प्रस्ताव में यह भी कहा गया है कि समय पर बोर्ड की बैठक नहीं बुलाना, छः माह से बोर्ड की बैठक नहीं होना, बजट पास नहीं होना, नगर पंचायत के शिलान्यास कार्यक्रमों में सदस्यों को जानकारी नहीं देकर अपमान करना, अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पर तानाशाह रवैया के साथ वार्ड सदस्यो के साथ भेदभाव बरतने का आरोप लगाया गया है. पार्षदों ने आरोप ये भी कहा है कि नगर पंचायत में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के चुनाव के बाद दो वर्षो से भी ज्यादा समय के बाद भी नगर पंचायत क्षेत्र में विकास कार्य नहीं दिख रहा है.
वहीं कार्यपालक पदाधिकारी अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि वार्ड पार्षद सदस्य मंजू देवी के द्वारा 8 वार्ड पार्षदों का हस्ताक्षर युक्त अविश्वास प्रस्ताव का कॉपी मिली है. अविश्वास प्रस्ताव के बारे में जिले व अनुमंडल के पदाधिकारियों को सूचित कर दिया गया हैं. अविश्वास प्रस्ताव की संचिका को अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के पास भेज दिया गया है. नियमाअनुसार जल्द ही बैठक बुलाई जाएगी. वही नपं अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने बताया कि अविश्वास प्रस्ताव आया है. लेकिन, प्रस्ताव में लगाएँ गए सारे आरोप बेबुनियाद है.
Comments are closed.