Abhi Bharat

जदयू नेता मंसूर आलम के फॉर्म हाउस पर भाजपा विधायक अरुण सिन्हा ने पेड़ों को बांधी राखी

अभिषेक श्रीवास्तव

सीवान में रविवार को जदयू नेता मंसूर आलम के फॉर्म हाउस पर रक्षाबंधन सह वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पटना के कुम्हरार भाजपा विधायक अरुण कुमार सिन्हा ने शिरकरत करते हुए वृक्षारोपण किया और फिर पेड़ व पौधों को राखी बांधी वहीं पर्यावरण की रक्षा के लिए सभी से एक-एक वृक्ष लगाने की अपील की.

विधायक ने कहा कि वृक्षों से ही मनुष्य का जीवन है. लिहाजा, पेड़-पौधे हमारे जीवन के लिए अत्यंत ही महत्वपूर्ण हैं. हमे इनकी रक्षा करनी चाहिए और हर किसी को एक वृक्ष जरुर लगाना चाहिए. वहीं जदयू नेता और सुन्नी वक्फ़ बोर्ड के जिलाध्यक्ष मंसूर आलम ने भी वृक्षारोपण कर उन्हें राखिया बांधी. मंसूर आलम ने कहा कि उन्हें पर्यावरण से काफी लगाव है. विदेशो में प्रवास के दौरान उन्होंने ये सबक लिया और तब घर वापस आने पर अपने एफसीआई गोदाम के समीप स्थित जमीन पर फार्म हाउस की स्थापना की. मंसूर आलम ने बताया कि सीवान जिले में जब कोई बड़ा पदाधिकारी अथवा जन प्रतिनिधि आता है. वे उसे अपने फॉर्म हाउस पर आमंत्रित करते हैं और उसके हाथो से अपने फॉर्म हाउस पर एक वृक्ष रोपण कराते हैं. इसका नतीजा है कि आज उनके फॉर्म हाउस पर अनेक प्रकार के वृक्ष हैं जो फलदार भी हैं. उन्होंने बताया कि उनके फॉर्म हाउस पर सभी राजनितिक दलों के बड़े-बड़े नेताओं और जनप्रतिनिधियों से लेकर सीबीआई के अधिकारी तक वृक्षारोपण कर चुके हें. वहीँ रक्षाबंधन के मौके पर वे सभी से वृक्ष लगाने के साथ साथ उनको राखी बंधवा कर पर्यावरण की रक्षा करने का संकल्प भी दिला रहे हैं.

मौके पर जदयू नेता लाल बाबु प्रसाद, मुबारक अंसारी, औरंगजेब आलम, इमरान खान, मो असगर, भाजपा नेता योगेन्द्र सिंह व वार्ड पार्षद देवेन्द्र गुप्ता सहित भाजपा और जदयू के सैकड़ो कार्यकर्त्ता मौजूद रहें.

 

You might also like

Comments are closed.