सीवान : ईंट-भट्टा चिमनी व्यवसायी की गोली और बम मारकर हत्या, परिजनों ने पुलिस पर अपराधियों से मिलीभगत का लगाया आरोप
राहुल कुमार सिंह
सीवान से बड़ी खबर है. जहां बेखौफ अपराधियों ने एक ईट भट्टा चिमनी व्यवसायी की सरेशाम गोली मारकर हत्या कर दी. घटना मजहरउल हक नगर थाना क्षेत्र के हसनपुरा पियाउर और गांव की है.
बताया जाता है कि गुरुवार की शाम 4 बजे के करीब दो बाइक पर सवार चार की संख्या में आए हथियारों से लैस अपराधियों ने ईट भट्टा चिमनी व्यवसायी अली अहमद को पहले गोली मारी और उसके बाद उनके ऊपर बम फेंक कर फरार हो गए. वहीं गोली और बम लगने से अली अहमद की मौके पर ही मौत हो गई.
घटना के बाद से मृतक के परिजनों ने स्थानीय पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. मृतक के परिजनों का कहना है कि 2016 में उनके चाचा वसी अहमद की भी इन्हीं अपराधियों ने हत्या कर दी थी और उसके बाद से केस उठाने का दबाव बना रहे थे. जिसको लेकर आज सुबह घर पर आकर उन्होंने किसी न किसी की हत्या करने की धमकी भी दी थी. लेकिन इस संबंध में स्थानीय पुलिस को सूचित किए जाने के बाद थाना प्रभारी ने कोई कार्रवाई करने के बजाय उल्टे इन लोगों को ही डांट फटकार कर भगा दिया था. परिजनों ने आरोप लगाया कि घटना के मुख्य अभियुक्त अबरेज जालम से एमएच नगर थाना प्रभारी मिले हुए हैं और करीब सात लाख रुपये लेकर मामले में चुप्पी साधे हुए हैं.
Comments are closed.