भभुआ में तेज बारिश के दौरान दिवार गिरने से दबकर महिला की मौत, तीन बच्चें घायल
रजनीश कुमार गुप्ता
कैमूर के भभुआ में शनिवार की देर रात तेज बारिश के कारण एक घर के मिटटी की दिवार गीर गयी. जिसमे दबकर एक महिला की मौत हो गयी वहीं तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये. जिनमे एक की हालत काफी नाजुक बतायी जा रही है. घटना भभुआ के वार्ड संख्या 15 की है.
बताया जाता है कि भभुआ थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 15 निवासी द्वारिका रजक की पत्नी तेतरा देवी और उसके बच्चे रानी, नाजो और डोली अपने घर में सोये हुए थे. शनिवार के इदर रात अचानक से शुरू हुयी जोरो की बारिश में उनके घर के नादर बना मिटटी का दीवाल जो पहले से ही काफी जर्जर था नीचे से पानी में गल कर गीर गया. दीवाल के गिरने से घर में सो रहे तेतरा देवी और तीनो बच्चे उसके अन्दर दब गये. आसपास के लोगों ने किसी तरह सभी को दीवाल के निचे से बाहर निकाला और सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहाँ चिकित्सको ने महिला को बीएचयू के लिए रेफर कर दिया. लेकिन बीएचयू जाने के क्रम में तेतरा देवी की रस्ते में ही मौत हो गयी जबकि तीनो बच्चो को घायल अवस्था में सदर अस्पताल में हे एभ्र्ती कराया गया. जिनमे एक की हालत नाजुक बनी हुयी है. उसके दोनों पैर टूट गये हैं.
वहीं घटना के बाद से पीड़ित परिवार वालो का रो-रो कर बुरा हाल है. परिजनों ने जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की है.
Comments are closed.