सारण आयुक्त ने देशरत्न के पैतृक गाँव जीरादेई का किया दौरा, डीएम को दिए कई सुझाव और निर्देश
सीवान के जीरादेई गाँव के एकबार फिर से जीर्णोधार की आस जगने लगी है. शनिवार को सारण आयुक्त नर्वदेशर लाल ने जीरादेई स्थित प्रथम राष्ट्रपति देश रत्न डा राजेंद्र प्रसाद के पैतृक आवास का दौरा किया. जहाँ आयुक्त ने देशरत्न के पुरे मकान का निरीक्षण किया और सीवान डीएम को जीरादेई के विकास लिए कई सुझाव व निर्देश दिए.
Comments are closed.