कैमूर : भभुआ नप के चेयरमैन ने पार्षदों की खरीद-फ़रोख़्त का लगाया आरोप
विशाल कुमार
कैमूर से बडी खबर आ रही है. जहाँ भभुआ नगर परिषद का चेयरमैन बनने के लिए वार्ड पार्षदों को पैसे से खरीद-फ़रोख़्त का मामला प्रकाश में आया है. एक-एक वार्ड पार्षदों को 2-2 लाख रूपया बैंक के खाते से ट्रांसफर किया गया है जबकि 5 लाख रूपया में सौदा तय हुआ है.
मामला था कि भभुआ नगर परिषद के चेयरमैन जैनेंद्र कुमार जानी को हटाने के लिए 20 वार्ड पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव लगाया है. 14 वार्ड पार्षदों द्वारा बैंक से पैसा लिया गया है. जिसका प्रुफ नगर परिषद के चेयरमैन के पास है. जिसको लेकर चेयरमैन ने बिहार मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, नगर विकास मंत्री और जिला अधिकारी को आवेदन दिया है.
चेयरमैन ने मीना कुमारी वार्ड 5 की पार्षद के पुत्र विकास कुमार तिवारी पर वार्ड पार्षदों को पैसे देकर वोट पक्ष में करने का आरोप लगाया है. तीन माह से अविश्वास प्रस्ताव को लेकर नगर परिषद के कार्य बाधित हैं. चेयरमैन ने उच्च स्त्तरीय जाँच करा कर सभी आरोपी वार्ड पार्षदों पर कार्रवाई करने कि मांग की है.
Comments are closed.