Abhi Bharat

नालंदा : लहेरिया कट बाइक चलाने के दौरान लगी आग, धूं-धूं कर जली बाइक

प्रणय राज

नालंदा में इन दिनों हिट वेव का असर पेट्रोल से चलने वाली गाड़ियों पर भी पड़ रहा है. जिसका उदाहरण हिलसा रेलवे स्टेशन के फ्लेटफार्म दिखा जहां पर लहेरिया कट मारने के दौरान अचानक एक बाइक में आग लग गयी और देखते ही देखते बाइक धूं-धूं कर जल उठी. हालांकि बाइक में आग लगते ही चालक अपनी जान बचाकर भाग निकला.

दरअसल हिलसा रेलवे स्टेशन पर बुधवार की देर शाम को एक सफ़ेद रंग की अपाची मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक तेज रफ्तार में लहेरिया कट मारकर अपना करतब दिखा रहे थे. इसी बीच बाइक में आग लग गयी. बाइक से धुआं निकलते ही बाइक चालक और उसपर सवार युवक गाड़ी छोड़कर भाग खड़े हुए. वहीं बाइक में आग लगते ही प्लेटफार्म पर यात्रियों के बीच अफरातफरी का माहौल बन गया. 

सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. तब तक बाइक जलकर ख़ाक हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि दोनो बदमाश थे जो हर रोज फ्लेटफार्म पर बाइक से अपना कारनामा दिखाते थे. मौके पर पहुची पुलिस ने जली हुई बाइक को जब्त कर बाइकर की तलाश शुरू कर दी है. बता दें कि रेलवे प्लेटफार्म पर बाइक या साईकिल चलना गैर कानूनी है. 

You might also like

Comments are closed.