कटिहार : मिजिल्स बुखार से पीड़ित बच्चे की मौत के बाद जिले में चमकी बुखार की उड़ी अफवाह
सुमन कुमार शर्मा
कटिहार में एक बच्चे की मौत और तीन बच्चों के बीमार पड़ने से स्वास्थ्य महकमे में हड़कम्प सा मच गया. लोग बच्चे की मौत और बीमारी को चमकी बुखार से जोड़ कर देखने लगे है. वहीं स्वास्थ्य विभाग ने इसे अफवाह बताते हुए बच्चो की बीमारी और मौत की वजह दूसरी बीमारी बतायी है.
बता दें कि इन बच्चो के बारे में सदर अस्पताल के सिविल सर्जन ने कहा कि जो बच्चे रेफर हो कर कटिहार मेडिकल कॉलेज गए है उन्हें इंसेफेलाइटिस या एईएस की बीमारी नहीं है और जिस बच्चे की मौत हुई है उसमे मिजिल्स बुखार के लक्षण थे.
सिविल सर्जन ने स्पष्ट रूप से कहा कि कटिहार में अब तक इस बीमारी का प्रकोप नहीं है. इसलिए उन्होंने लोगो से इस पर अफवाह ना फैलाने की अपील करते हुए बीमारी को लेकर परिजनों को सजग रहने की बात कही.
Comments are closed.