कैमूर : फर्जी डीटीओ सहित तीन गिरफ्तार
विशाल कुमार
कैमूर जिले में पिछले कई माह से फर्जी डीटीओ बन कर एनएच 2 पर जा रहे ओवरलोडेड गाड़ियों से फाइन काटने के नाम पर अवैध राशि उगाही करने वाले तीन लोगो को पुलिस ने गिरफ्तार किया. वहीं इस दौरान उनके दो साथी फरार होने में सफल हो गए.
पकड़े गए फर्जी डीटीओ व उसके सहयोगियों के पास से एक पिस्तौल, 10 जिंदा गोली, एक खोखा, 7 मोबाइल, 5 सिम कार्ड, नो एंट्री चलाने वाला वॉल्यूम रसीद, नकद 16,900 रुपया, तीन आधार कार्ड, दो लग्जरी कार, 2 मतदाता पहचान पत्र, एक डीएल, एक पैन कार्ड, एक शॉपिंग कार्ड बरामद हुआ है.
कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद ने प्रेसवार्ता कर बताया पुलिस में पकड़े जाने के बाद भी यह लोग अपने आप को डीटीओ कैमूर बताते रहे थे. लेकिन जब इन की तलाशी ली गई, तो इनके द्वारा पकड़े गए ट्रक का कागजात, एक पिस्टल सहित दर्जनों सामान बरामद हुआ. इनके पास जितने भी आधार कार्ड और वोटर आईडी कार्ड बरामद हुआ वह सब अलग-अलग व्यक्तियों के नाम पर अपना फोटो चिपकाकर फर्जी तरीके से बनवाए हुए थे. एसपी ने बताया कि इनका अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है, ये बिहार झारखंड के साथ-साथ यूपी के भी कई थानों के वांछित अपराधी हैं. कई बार यूपी में जेल भी जा चुके हैं. इनके पास से मां मुंडेश्वरी ट्रांसपोर्ट के नाम से 9 रसीद वॉल्यूम जो एंट्री का काम करता है बरामद हुआ है. यह ओवरलोड ट्रकों को इसी रसीद पर इंट्री करा कर बिना डर के पार कराते आ रहे हैं. पिछले कई सालों से इनका धंधा फलता फूलता रहा है और जांच चल रहा है. उनके फरार साथियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.
Comments are closed.