नालंदा : प्रचंड गर्मी से आम जन-जीवन अस्त-व्यस्त
प्रणय राज
नालंदा में प्रचंड गर्मी का असर पिछले दो दिनों से लगातार बढ़ता जा रहा है. जिसके कारण जन-जीवन बिल्कुल ही अस्त-व्यस्त हो गया है. अधिकतम तापमान 41 डिग्री से ऊपर चला गया. गर्मी के कारण बाजार में वही लोग नजर आ रहे हैं जिन्हें जरूरी काम हो.
आलम यह रहा कि सड़कों पर इक्का-दुक्का ही लोग नजर आ रहें हैं. बाकी लोग अपने घर में ही रहना ज्यादा मुनासिब समझे. इधर, प्रचंड गर्मी को देखते हुए नालंदा के जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने जिले के सभी सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों को 22 जून तक बंद करने का निर्देश जारी कर दिया है.
दरअसल गर्मी में सूरज की किरणें हमारे वातावरण में बहुत अधिक मात्रा में आती है अल्ट्रावायलेट किरणें हमारे हमारे रेटीना और हमारे कॉर्निया दोनों को नुकसान करती है. इससे रोशनी बर्दाश्त नहीं होती है. आंख हमारा काफी सेंसेटिव पार्ट है थोड़ा भी इसमें तीखापन आता है तो यह बर्दाश्त नहीं कर पाता है. इसके लिए नेत्र चित्सक डॉ अजय कुमार का कहना है कि बचाव बहुत जरूरी है या तो धूप में कम निकले और अगर जरूरी हो तो सनग्लास लगा कर चले और उसमें पोलोराइस ग्लास बहुत मदद करती. उन्होंने लोगो से आंखों का बचाव करने की सलाह दी है. साथ ही उन्होंने कहा कि धूप में सनग्लास के अलावे अपने सिर और चेहरे को ढक कर निकलें.
Comments are closed.