चाईबासा : तेज आंधी-तुफान और वर्षा से जिले वासियों के जीवन अस्त-व्यस्त, कहीं पेड़ गिरे तो कहीं घरों के छत उड़े
संतोष वर्मा
चाईबासा में पिछले कई दिनों से तपीश भरी गर्मी और चिलचिलाती धूप से झेल रहे जिले वासियों को इंद्र देवता की कृपा से राहत देने के लिए मुसलेधार वर्षा हुई. वहीं दुसरी ओर तेज रफ्तार से आयी आंधी-तुफान नें लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया.
बता दें कि की बुधवार को हुए तेज अंधी तूफान और वर्षा से जिले के विभिन्न क्षेत्र में कहीं बिजली के पोल और तार क्षतिग्रस्त हो गये तो कहीं कई घरों के छत उड़ गये. कहीं बिजली के कड़कने से पावर ग्रीड क्षतिग्रस्त हो गया.
शाम को करीब साढ़े पांच बजे मौसम में अचानक बदलाव आया और घने काले बादल छा गये. उसके साथ ही बिजली कड़कना शुरू कर दी. साथ ही करीब 35 से 40 किमी की रफ्तार से हवा बहने लगी. लोगों के वाहनों का पहिया थम सा गया. इस कारण बिजली गुल हो गई और खबर लिखे जाने तक बारिस होती रही.
Comments are closed.