सीवान : बारातियों से भरी ट्रैक्टर पलटी, एक कि मौत, 17 घायल

अभिषेक श्रीवास्तव

सीवान में बारातियों से भरी ट्रैक्टर के पलट जाने से जहां एक युवक की मौत हो गई वही 17 लोग घायल हो गए. जिनमें पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना बड़हरिया थाना क्षेत्र के पड़वा मठिया शाहपुर टोला के समीप बुधवार की देर रात 1:00 बजे के करीब घटी.

बताया जाता है कि सीवान के बड़हरिया थाना क्षेत्र के कुड़वा गांव से गोपालगंज के देवापुर में बारात गई थी जिसकी वापसी के दौरान यह हादसा हुआ. जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान कुड़वा गांव निवासी 25 वर्षीय सुजीत कुमार के रूप में हुई है.

वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद सामाजिक कार्यकर्ता श्रीनिवास यादव घटनास्थल पर पहुंच घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था की. फिलवक्त, सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है जहां 5 लोगों की गंभीर हालत बताई जा रही है.
Comments are closed.