सीवान : रघुनाथपुर में विदेशी शराब से लदा ट्रक जब्त, चालक गिरफ्तार
ज्योति कुमार सिंह
सीवान के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के हरनाथपुर गांव से सोमवार की सुबह 8:00 बजे के करीब रघुनाथपुर पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए विदेशी शराब से लदे एक ट्रक सहित चालक को गिरफ्तार किया गया.
वहीं इस संबंध में रघुनाथपुर थाना प्रभारी अभिमन्यु कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि हरनाथपुर गांव में एक मिनी ट्रक में शराब रखा हुआ है. जिसे रात्रि अंधेरे में कहीं दूसरी जगह ले जाना था. लेकिन रघुनाथपुर पुलिस द्वारा गुप्त सूचना पर पुलिस बल के साथ हरनाथपुर गाँव ट्रक में कोहड़ा लदा हुआ था व नीचे भारी मात्रा में शराब में 450 कार्टून विदेशी शराब जिस पर क्रेजी रोमियो के विदेशी 180ml की शराब थी, जो 2160 पीस जिसकी कुल मात्रा 3888 लीटर बताई जाती है.
वहीं थाना प्रभारी ने बताया कि शराब मध्य प्रदेश से चल कर बिहार के किसी जिला में इस विदेश शराब को दूसरे ट्रक में पलटी गई. जहाँ पर नीचे शराब की पेटी रख कर ऊपर से कोंहड़ा रख कर ट्रक को प्लास्टिक की चट से ढक दिया गया था. सीवान जिला के रघुनाथपुर थाना के हरनाथपुरा गाँव में लाई गई थी. उन्होंने बताया कि चालक की मध्य प्रदेश जिला रतलाम थाना बेलखाप ग्राम घरार के निवासी अहमद अली की पुत्र जाकिर हुसैन के रूप में पहचान की गई है. जिसकी निशानदेही पर गाड़ी मालिक सीवान जिला का बताया जा रहा है, जो यूपी में रह कर ट्रांसपोर्ट का काम करते है.
Comments are closed.