बाइक लूट के दौरान अपराधियों ने युवक को मारी गोली, इलाज के क्रम में युवक की मौत

अतुल सागर
गोपालगंज में अपराधियों ने लूट के दौरान अपराधियों की गोली के शिकार युवक की शुक्रवार को इलाज के दौरान मौत हो गयी. घटना गुरूवार की देर रात नगर थाना के सुन्दर पट्टी गाँव के समीप घटी. जहां हथियारबंद तीन अपराधियो ने युवक को गोली मारकर उसकी बाइक, मोबाइल और नगदी लूट लिए थे.
बताया जाता है कि गोपालगंज के नगर थाना क्षेत्र के बसडीला निवासी रामदास राम का 25 वर्षीय पुत्र संजय राम गुरूवार की रात अपने भाई को थावे स्टेशन से छोड़कर अपने घर लौट रहा था. तभी पहले से घात लगाये तीन अपराधियो ने नगर थाना के सुन्दरपट्टी गाव के समीप उसके ऊपर गोलीबारी शुरू कर दी और युवक की बाइक, मोबाइल और पास में रखे हजारो रूपये लूट कर फरार हो गयें.
गोलीबारी में घायल युवक को सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया. जहाँ से चिकित्सको ने उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए उसे गोरखपुर रेफर कर दिया. लेकिन देर रात इलाज के दौरान युवक की मौत हो गयी. इस घटना की सुचना के बाद एसपी रविरंजन कुमार के निर्देश पर विशेष पुलिस की टीम बनाकर पुरे मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है. लेकिन अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ़्तारी नहीं हुई है.
Comments are closed.