बेगूसराय : शराब नहीं मिलने से नाराज अपराधियों ने बोलेरो से कुचलकर दो लोगों को उतारा मौत के घाट
पिंकल कुमार
बेगूसराय में सोमवार की रात बारात जाने के क्रम में अपराधियों ने दो लोगों को बोलेरो से कुचल दिया. घटना वीरपुर थाना क्षेत्र के कारिचक की है. मृतक की पहचान कारी चक निवासी मोहम्मद बदरू एवं बभनगामा निवासी दीपक कुमार के रूप में की गई है.
बताया जा रहा है कि बारात जाने के क्रम में एक बोलेरो गाड़ी यहां रुकी और बगल में खुले ताड़ी दुकान में जाकर शराब की मांग की लेकिन जब दुकानदार के द्वारा शराब नहीं दिया गया तो गुस्से में अपराधियों ने दुकानदार को भी कुचलने का प्रयास किया. लेकिन दुकानदार तो बच गया परंतु सड़क किनारे खड़े हो निर्दोष लोग इसकी चपेट में आ गए. जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई.
वहीं घटना के बाद सबसे शर्मनाक बात यह रही कि लगातार पुलिस को सूचना देने के बावजूद भी पूरी रात पुलिस मौका ए वारदात पर नहीं पहुंची. आखिरकार लोगों ने वीरपुर संजात पथ को जाम कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. इस बीच स्थानीय विधायक अमिता भूषण मौके पर पहुंची और लोगों को सांत्वना दी. लेकिन विधायक के फोन करने के बावजूद भी पुलिस घंटों मौके पर नहीं पहुंची. बाद में मौके पर पहुंची पुलिस के साथ ही स्थानीय लोगों ने बदसलूकी की और पुलिस गाड़ी तथा पुलिस बाइक को ईट पत्थर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया. फिलहाल पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है.
Comments are closed.