पाकुड़ : नक्सली के नाम पर रंगदारी की मांग करने वाले दो अपराधी गिरफ्तार
मक़सूद आलम
पाकुड़ के अमड़ापाडा थाना क्षेत्र के बरमसिया गांव में चेकडैम निर्माण कर रहे कर्मियों से रंगदारी मांगने वाले अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. सोमवार को पुलिस अधीक्षक सुनील भास्कर ने नगर थाना में प्रेसवार्ता के दौरान मीडिया कर्मियों को इसकी जानकारी दी.
एसपी ने बताया कि चेकडैम निर्माण कर रहे कर्मी विजय कुमार के लिखित शिकायत पर कांड संख्या 32/19 दिनांक 1 जून 2019 के आलोक में भादवि की धारा 386/387/34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया था. जिसमें वादी द्वारा आरोप लगाया गया था कि बीते 27 मई 2019 को रात्रि साढ़े बारह बजे सात व आठ की संख्या अज्ञात अपराधी बरमसिया गांव बाँसलोई नदी पर बन रहे चैकडेम पर आए और वहां काम कर रहे मजदूरों के पास पटाखा फोड़ दिया. जोरदार आवाज किया जिससे मजदूर भाग खड़ा हुए. एक कर्मियों से 20 लाख रंगदारी की मांग की और पर्चा भी छोड़ दिया. जाते समय कर्मियों को धमकी देते हुए कहा कि अगर रंगदारी की रकम नही दी जाती है तो प्लांट में क्षति पहुंचाई जयेगी।एसपी ने बताया कि इसके पूर्व भी पचूवाड़ा टाटी टोला स्थित प्लांट पर धमकी देकर कंपनी के लोगों से दो लाख रुपये अपराधकर्मी गण भय दिखाकर ले चुके हैं.
एसपी सुनील भास्कर ने बताया कि पुलिस छापेमारी के दौरान अपराधी फ्रांसिस टुडू पिता-चोई टुडू ग्राम बड़ा तालडीह को गिरफ्तार किया गया. उसके बयान पर अपराधी के घर से 500-500 रुपये के 9 नोट एवं दिलीप टुडू के घर से 500-500 के 11 नोट बरामद किया गया. उक्त अपराधियों ने पूर्व में ठेकेदार से लिया था. पुलिस ने दिलीप टुडू को भी गिरफ्तार कर लिया है. उक्त कांड में संलिप्त अभियुक्त कामेश्वर मुर्मू, सदिम मड़ैया, सिरिल हेम्ब्रम को गिरफ्तार करने के लिए दुमका जिला के गोपीकांदर एवं अमड़ापाडा में छापेमारी की जा रही है.
Comments are closed.