सीवान : ख़बर का हुआ असर, एसपी ने सरकारी चिकित्सक की पिटाई करने वाले पुलिसकर्मी को किया सस्पेंड
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान में न्यूज़ पोर्टल www.abhibharat.com की खबर का बड़ा असर हुआ है. यहां सदर अस्पताल में है नियुक्त एक सरकारी चिकित्सक की ड्यूटी के दौरान पिटाई किए जाने के मामले में आरोपी पुलिसकर्मी को एसपी ने तब निलंबित कर दिया जब अभी भारत पर सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉक्टर आलोक कुमार की पिटाई का एक्सक्लूसिव वीडियो प्रसारित हुआ.
इसे भी देखें :- सीवान : पुलिसकर्मियों ने दिखाई गुंडागर्दी, सदर अस्पताल में ड्यूटी बजा रहे सरकारी चिकित्सक की खुलेआम की पिटाई
बता दे कि अभी भारत पर सीवान के एसपी नवीन चंद्र झा ने डॉक्टर की पिटाई का विजुअल देखा. जिसके बाद आरोपी पुलिसकर्मी की पहचान करते हुए उन्होंने उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. हालांकि पुलिस महकमा अभी उस आरोपी पुलिसकर्मी की पहचान को छिपा रहा है. लेकिन राहत भरी खबर है कि पुलिस ने आरोपी पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया है.
बता दें कि शनिवार को पुलिस लाइन मैदान स्थित पुलिस स्टाफ क्वार्टर में एक महिला पुलिस कांस्टेबल की फंदे से झूलती हुई लाश बरामद की गई थी. लाश देखकर अंदाजा लगाया जा रहा था कि 40 घंटे पहले ही उसकी मृत्यु हो गई थी. जिसके कारण शव क्षति विक्षत हो गया था और सीवान सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने पोस्टमार्टम करने में अपनी असमर्थता जाहिर करते हुए उसे पोस्टमार्टम हेतु पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया था. इस बात से नाराज होकर शनिवार की रात 1:30 बजे कुछ पुलिसकर्मियों ने सदर अस्पताल में तैनात डॉक्टर आलोक कुमार की जमकर पिटाई कर दी थी. जिसके बाद सदर अस्पताल के सभी चिकित्सक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए. वहीं अभी भारत पर खबर प्रसारित होने के बाद एसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया.
Comments are closed.