चाईबासा : बस और ट्रक के बीच टक्कर, 20 लोग घायल, चार की हालत गंभीर

संतोष वर्मा

चाईबासा जिले के हाटगम्हरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले जैंतगढ़-चाईबासा मुख्यमार्ग के डेबरासाई स्थित रविवार की सुबह-सुबह 6.20 बजे जैंतगढ़ से होते हुए चाईबासा टाटा की ओर जा रही कारंवा बस की एक बारह चक्का मालवाहक ट्रक से भीड़त हो गई. हादसे में 20 यात्री घायल हो गये, जिनमें चार यात्री को गंभीर रूप से चोटे आई है. जिन्हें बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर एमजीएम रेफर कर दिया गया.
वहीं शेष सभी घायलों को त्वरित कार्रवाई करते हुए सदर अस्पताल चाईबासा भेज दिया गया. जहां सभी घायल यात्री खतरे से बाहर है. सभी का इलाज चल रहा है. बताया जाता है कि जैंतगढ़ से चाईबासा होते हुए टाटा जा रही कारंवा बस में ईद की छुट्टी मनाने के लिए बिहार जाने को सवार हुए थे. 16 यात्री केबिन में सवार थे. जिसमें पांच यात्री हादसा के समय बस से कुद गये और वहीं पांचो लोग घायल हो गये.
इधर, बस में उपर नीचे भी खचाखच भीड़ थी. घटना स्थल से आंशिक रूप व गंभीर रूप से घायल 20 यात्रियों को सदर अस्पताल भेजा गया. इस घटना के बाद अफरा तफरी मच गयी. वहीं घटना की सुचना पाकर स्थानीय थाना पुलिस और लोगो के सहयोग से त्वरित कार्रवाई करते हुए 108 एबुंलेश में सभी घायल को चाईबासा सदर अस्पताल भेजा गया. वहीं जगन्नाथपुर थाना में ट्रक चालक व खलासी के विरुद्ध ट्रक चलाने में लापरवाही बरतने का आरोप में मामला दर्ज किया गया है.
Comments are closed.