Abhi Bharat

बेगूसराय में अभाविप ने मनाया रक्षाबंधन, महिला कॉलेज में छात्राओं से बंधवाई राखी, उपहार में दिए पौधे

नूर आलम

बेगूसराय में गुरूवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की जिला इकाई के द्वारा रक्षाबंधन कार्यक्रम मनाया गया. महिला कॉलेज में आयोजित इस रक्षाबंधन कार्यक्रम में अभाविप कार्यकर्त्ताओं ने छात्राओं से राखियाँ बंधवाई और उन्हें उपहार स्वरुप एक एक पौधा भेट किया.

बेगूसराय के महिला कॉलेज में गुरूवार को अभाविप कार्यकर्त्ताओं ने रक्षाबंधन का पर्व मानते हुए छात्राओं से अपनी कलाईयों पर राखियाँ बंधवाई और उनकी रक्षा का संकल्प लिया साथ ही उन्हें उपहार स्वरूप पौधे देकर उन्हें पर्यावरण की रक्षा का संकल्प दिलाया. इसका नेतृत्व अभाविप के नगर उपाध्यक्ष प्रकाश कुमार एवं नगर मंत्री अभिगत कुमार ने किया. वहीं अभाविप के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजीत चौधरी एवं जिला संयोजक अरुण कुमार ने कहा कि आज जो रक्षाबंधन कार्यक्रम छात्राओं के बीच किया गया है. उसका मुख्य उद्देश्य छात्राओं में जो भय का वातावरण बना हुआ है, उसे दूर करना है. अक्सर कालेज एवं चौक चौराहे पर छात्राओं के साथ छेड़खानी एवं छीटाकशी की जाती है. नगर उपाध्यक्ष प्रकाश कुमार एवं नगर सह मंत्री आजाद कुमार ने कहा विद्यार्थी परिषद हमेशा छात्रा हित में लड़ने वाली छात्र संगठन है.

इस अवसर पर कॉलेज के प्रभारी प्रिंसिपल मंजू सिंह, कॉलेज के शिक्षक, कर्मचारी, विद्यार्थी परिषद के निशांत कुमार झा, रवि कुमार, प्रकाश कुमार, सोनू कुमार, आजाद कुमार, रूबी कुमारी, श्वेता कुमारी, नेहा कुमारी, रश्मि, रजनी, जूली सहित अन्य छात्र-छात्राएं मौजूद थे.

You might also like

Comments are closed.