कटिहार : डीएम-एसपी ने की मंडलकारा में छापेमारी
सुमन कुमार शर्मा
कटिहार जिला के मंडलकारा में गुरुवार की सुबह जिला पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में छापेमारी की गई. वहीं जिले के तीन थानों सहित 150 पुलिस कर्मी छापेमारी में शामिल थे. छापेमारी के दौरान बंदियों के वार्ड की सघन तलाशी की गई. हालांकि इस छापेमारी में कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नही हुआ.
बता दें कि जेल में आपत्तिजनक सामान जैसे हथियार, शराब, गुटखा इत्यादि के जांच की गई. इस दौरान अधिकारियों ने जेल के सभी बैरकों को खंगाला और बंदियों से भी बातचीत की गई. पुलिस अधिकारियों ने जेल का चप्पा-चप्पा छान मारा. कई वार्ड और सेल को देखा. इतना ही नहीं खबर तो यह भी है कि कैदियों के बिछावन, उनके कपड़े और शौचालय तक का जायजा लिया गया. लेकिन न तो गुटखा और न ही किसी प्रकार अवैध हथियार मिला.
कहा जा रहा है कि कहीं अधिकारियों के जेल पहुंचने की सूचना तो लीक नहीं हो गई थी. विदित हो कि इसके पहले की छापेमारी में जेल से आपत्तिजनक सामना मिलती थी. निरीक्षण के बाद जेल के बाहर पत्रकारों से बातचीत करते हुए जिलाधिकारी पूनम ने कहा कि जेल का निरीक्षण और जांच की गई. फिलहाल, किसी प्रकार की आपत्तिजनक चीज नहीं मिली.
Comments are closed.