सीवान के मैरवा में बाइक लुटने के आरोप में लोगों ने तीन युवको को पकड़ पुलिस के हवाले किया है. घटना मैरवा थाना क्षेत्र स्थित मैरवा-दरौली मुख्य मार्ग की है. जहाँ बुधवार की रात तीन अपराधियों ने एक बाइक चालक से उसकी बाइक छिनने की कोशिश की लेकिन बाइक चालक के शोर मचाने से मौके पर ग्रामीण जुट गये और तीनो लुटेरो को पकड़ लिया.
बताया जाता है कि बुधवार की शाम आदमापुर गाँव निवासी अजीत कुमार सिंह मैरवा से अपने गाँव अपनी अपाची से जा रहे थे. इस दौरान मैरवा-दरौली मुख्य मार्ग स्थित राजेन्द्र सेवा कुष्ठाश्रम गेट के नजदीक नहर पुल पर तीन लुटेरो ने अपाची बाइक की छिनने की कोशिश की. जिसपर अजीत कुमार सिंह ने शोरगुल मचाना शुरू कर दिया. आवाज सुन राहगीर सहित आस-पास के सैकड़ो ग्रामीण जूट गए और तीनो लुटेरो को धर दबोचा. ग्रामीणो द्वारा लूटपाट करने वालो को जमकर धुलाई भी की गयी.
बाद में लोगो ने पुलिस को सूचना दिया और तीनो लुटेरो को मौके पर पहुंची पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़े गये बाइक लुटेरो ने अपनी पहचान आंदर थाना क्षेत्र के भवराजपुर निवासी राजू सिंह, पिपरा निवासी संदीप सिंह उर्फ सोनू सिंह व नीरज कुमार सिंह के रुप में बताया. पकड़े गये तीनो लुटेरे टीन एजर्स हैं.
Comments are closed.