चाईबासा : बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी आग में तीन मकान जलकर राख
संतोष वर्मा
चाईबासा के चक्रधरपुर अनुमंडल के बन्दगांव प्रखंड अंतर्गत भालूपानी पंचायत के ग्राम रांगरिंग में बिजली शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. जिससे तीन ग्रामीण आकाश प्रधान, शंकर प्रधान व विद्याधर प्रधान के घर में रखे सारे समान जल कर राख हो गए. वहीं पीड़ीत परिवार तथा घटना स्थल का जायजा लेने नवनिर्वाचित सिंहभूम सांसद गीता कोड़ा पहुंची और आपदा प्रबंधन की ओर से मिलने वाली लाभकारी योजनाओं को लाभ अविलंब पीड़ितों को दिलाने के लिए स्थानिय पदाधिकारियों से आग्रह किया. वहीं आगजनी हादशा में हुए बेघर आकाश प्रधान, शंकर प्रधान व विद्याधर प्रधान को दस दस हजार रूपये अपनी ओर से सहयोग राशी के तौर पर दी.
ज्ञात हो कि प्रचण्ड गर्मी पड़ने के कारण आकाश प्रधान, शंकर प्रधान और विद्याधर प्रधान अपने अपने घर के बाहर अपने परिवार के साथ सोये हुए थे. अचानक धु धु कर आग लगते देख गांव में रात को अफरा तफरी मच गई. गांव के ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया. लेकिन पुरी तरह घर जल कर राख हो गया. घर में रखे सभी सामान भी स्वाहा हो गये. पीड़ितों का कहना है कि आग लगने से उनका परिवार सड़क पर आ गया है. घर में रखे खाने पीने के समान कपड़ा, बर्तन सब जल गए. सांसद गीता के साथ झामुमो नेता सह पूर्व विधायक सुखराम उरांव सहीत कई कार्यकर्ता शामील थे.
इधर चक्रधरपुर विधायक शशिभूषण सामड को सोमवार को सुबह किसी ग्रामीण ने फोन पर घटना की जानकारी दी. जानकारी मिलते ही विधायक घटनास्थल पर पहुंचे पीड़ित परिवार के लोगों से मिल कर उन्हें आर्थिक मदद देते हुए हरसंभव सहायता दिलाने का आश्वासन दिय. विधायक ने बंद गांव बीडीओ को फोन कर घटनाक्रम की जानकारी दी एवं पीड़ित परिवार को क्षतिपूर्ति हेतु यथाशीघ्र मुआवजा दिलाने का निर्देश दिया.
Comments are closed.