सीवान में आरएसएस का गुरुदक्षिणा कार्यक्रम आयोजित
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान के निराला नगर में भाजपा कार्यालय पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के गुरु दक्षिणा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर स्वयं सेवको ने ध्वज की पूजा कर गुरुदक्षिणा अर्पित की.
कार्यक्रम का शुभारंभ जिला बैधिक प्रमुख राघव जी ने संघ के प्रार्थना गीत के साथ किया. जिसके बाद सभी ने मिलकर भगवा ध्वज को प्रणाम किया और फिर समर्पण के भाव से गुरु दक्षिणा का कार्यक्रम किया. वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संघ के उत्तर बिहार संपर्क प्रमुख रवींद्र पाठक जी ने कहा कि हर व्यक्ति को अपनी अर्जित संपत्ति में से कुछ अंश समाज कल्याण, राष्ट्र कल्याण और मानवता के कल्याण के लिए निकालना चाहिए. यह भाव हर व्यक्ति के मन में होना चाहिए. जिस व्यक्ति को हम प्रत्यक्ष रुप से नहीं देख रहे हैं उसके कल्याण के लिए भी हमें कुछ करना चाहिए. उन्होंने कहा कि सेवा का सबसे अच्छा भाव,त्याग और समर्पण होना चाहिए. भारत में हमेशा से गुरु परंपरा रही है और गुरुओं को भी अपने शिष्य से आशा रहती है कि हमने जो ज्ञान दिया है वह वैज्ञानिक व्यक्तिगत प्रयोग के लिए नहीं है.
इस मौके पर प्रमुख रुप से राजा राम जी सारण विभाग प्रचारक, प्रभात रंजन जी जिला कार्यवाहक, भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज सिंह, प्रदीप कुमार रोज, बबलू कुमार, राहुल तिवारी, रमाकांत पाठक, सुधीर जायसवाल, अनुराधा गुप्ता, आदित्य कुमार पाठक, धनंजय सिंह हरविंदर सिंह, कुशवाहा शर्मा, नंदराम, पूनम गिरी, सुशीला देवी, अरविंद गिरी, सुभाष सिंह, देवेंद्र गुप्ता, नगर कार्यवाहक दयाशंकर सोनी व महादलित छात्र प्रमुख धर्मेंद्र कुमार उपस्थित रहें.
Comments are closed.