बेगूसराय : अवैध वसूली मामले मे एसआई सहित 6 पुलिसकर्मी पर गिरी गाज, पांच गिरफ्तार
नूर आलम
बेगूसराय। में पुलिस द्वारा अवैध वसूली का विडियो वायरल होने के बाद के डीआईजी मनु महराज के आदेश से चेरियाबरियारपुर थाना मे पदस्थापित एक सब इंस्पेक्टर सहित छह पुलिस कर्मियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर पांच कर्मियों को गिरफ्तार जेल भेज दिया गया. जबकि एक कर्मी के चुनाव डियूटी मे चले जाने के कारण तत्काल गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.
उक्त बाबत जानकारी देते हुए एसडीपीओ मंझौल सूर्यदेव कुमार ने बताया अवैध वसूली के वायरल विडियो के मद्देनजर वरीय अधिकारी के आदेश से सभी दोषी के विरुद्ध चेरिया बरियारपुर थाना मे कांड संख्या 71 व 19 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अधिकारी सहित पांच पुलिस कर्मी को गिरफ्तार किया गया है.
गिरफ्तार आरोपियों में सब इंस्पेक्टर मुरलीधर सिंह सहित सिपाही सह चालक नीरज कुमार, सिपाही ललन सिंह, सिपाही रामकिशोर सिंह एवं रामबिलास सिंह हैं. जबकि एक सिपाही बाल्मीकि झा के चुनाव डियूटी मे चले जाने के कारण उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. शीघ्र ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
उन्होंने बताया वायरल विडियो चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के मेहदा शाहपुर पंचायत के बसौना मोड़ के निकट का बताया जा रहा है. जहां पर एस एच 55 से गुजरने वाले वाहनों से अवैध वसूली करते हुए विडियो वायरल हुआ है.
Comments are closed.