Abhi Bharat

सीवान : भव्य कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ श्री मारुतिनंदन प्रतिष्ठा महायज्ञ

राहुल कुमार सिंह

https://youtu.be/B65oSVa1hgM

सीवान जिले के हुसैनगंज गांव में श्री मारुति नंदन प्रतिष्ठा महायज्ञ का शुभारंभ मंगलवार को भव्य कलश यात्रा के साथ किया गया. कलश यात्रा में लगभग पांच हजार युवक युवतियों ने भाग लिया.

बता दें कि सुबह सात बजे शुरू हुई कलश यात्रा हुसैनगंज चट्टी से शुरू होकर बाज़ार, फाजिलपुर, बघौनी, दरवेशपुर, माहपुर खजरौनी तक गई जहां स्थित दुर्गा मंदिर से श्रद्धालुओं ने दाहा नदी से जल भरा. कलश यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं के भारी हुजूम से सीवान आंदर मुख्य मार्ग पर कुछ देर के लिए जाम की समस्या उत्पन्न हो गई थी. शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए हुसैनगंज थानाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश पुलिस बाल के साथ उपस्थित रहे.

कलश यात्रा के दौरान साथ में हाथी, घोड़े और ऊंट भी शामिल रहे. इस महायज्ञ में जहां दिन को रासलीला का कार्यक्रम रखा गया है वहीं शाम को सपना नंदनी द्वारा प्रवचन का कार्यक्रम होगा. जिसके बाद रात्रि में रामलीला का आयोजन किया जाएगा. यज्ञ का आयोजन एक सप्ताह तक चलेगा. यज्ञ के यजमान जगदीश साह एवं उनकी पत्नी बींदा देवी तथा संचालक बैजनाथ गुप्ता हैं.

You might also like

Comments are closed.