नालंदा : पर्यवेक्षण गृह से चार बाल कैदियों की फरारी मामले में पर्यवेक्षण गृह अधीक्षक समेत 8 लोग गिरफ्तार
प्रणय राज
नालंदा में बिहार शरीफ के पर्यवेक्षण गृह से चार बाल कैदियों के फरार होने मामले में दीपनगर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पर्यवेक्षण गृह के अधीक्षक, चार होमगार्ड के जवान व रसोइया सहित 8 कर्मियों को लापरवाही बरतने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है.
बता दें कि गिरफ्तार सभी अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत के बाद जेल भेज दिया गया. जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने लापरवाही बरतने के आरोप में दीपनगर थाने में मामला दर्ज करने का निर्देश दिए थे. जिसके बाद जिला बाल संरक्षण इकाई के प्रभारी सहायक निदेशक ब्रजेश मिश्रा ने जाँच के बाद थाने में इन लोगो के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया.
वहीं प्राथमिकी दर्ज होने के बाद अधीक्षक और जवान सहित 8 कर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया. फरार सभी बाल कैदी नालन्दा जिले कभी रहने वाले है. 13 मई को बाथरूम के गलियारे की खिड़की के रड काट कर फरार हो गए.
Comments are closed.