सीवान के जीरादेई के रेपुरा मध्य विद्यालय में छात्रों को दिलाई गयी स्वच्छता अभियान की शपथ
निलेश कुमार श्रीवास्तव
सीवान के जीरादेई प्रखंड के रेपुरा मध्य विद्यालय में मंगलवार को भारत सरकार के खेल मंत्रालय द्वारा स्वच्छ अभियान के तहत छात्रो के बीच स्वच्छता की शपथ दिलाई गयी. शपथ में छात्रों को अपने आप को स्वच्छ रहना तथा स्वच्छता के प्रति सजग रहने की बात कही गयी. साथ यह भी कहा गया कि हर वर्ष सौ घंटे, हर सप्ताह दो घंटे श्रमदान करके स्वच्छता के इस संकल्प को चरित्तार्थ करें.
Read Also :
इस मौके पर छात्रों को इस बात का पाठ पढ़ाया गया कि मैं गंदगी ना करूँगा ना किसी और को करने दूँगा. सबसे पहले स्वच्छता अभियान अपने घर, मुहल्ला, गाँव, पंचायत से करें. साथ ही इस अभियान के तहत छात्रों को इस बात के लिए भी प्रेरित किया गया कि जिन छात्रो के घर शौचालय नही है वे लोग अपने घर शौचालय बनवाएं. बिहार सरकार लोहिया कार्यक्रम के दौरान सरकार उनको भत्ता देगी.
छात्रों को शपथ दिला रहे विद्यालय के प्राचार्य छोटेलाल बैठा ने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत गांव – गांव और गली – गली स्वच्छ भारत मिशन का प्रचार होगा साथ ही समाज में सफाई का रफ़्तार तेज हो जायेगा. साथ ही सभी बच्चे प्रयास करे कि इस कार्यक्रम के जानकारी 100 लोगो तक पहुचाये. जिससे पुरे भारत में स्वाक्षता के प्रति कदम उठे. वहीं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शमशी अहमद खान ने कहा कि जो देश सुन्दर दिखता है उसके सुंदरता का मुख्य कारण है स्वच्छता. इसलिए हमें भी साफ-साफ रहना चाहिए. भारत सरकार के इस पहल का मैं स्वागत करता हूँ.
मौके पर ईश्वरदेव यादव, प्रखंड पाधिकारी अमित गुप्ता, संतोष कुमार शिक्षक, शम्भू आरिफ, पुष्पा देवी, सीता देवी, पंकज कुमार के साथ सैकड़ो ग्रामीण मौजूद थे.
Comments are closed.