मोतिहारी : शादी के लाल जोड़े में अंजलि ने किया मतदान, कहा-पहले मतदान फिर कन्यादान
एम के सिंह
मोतिहारी में लोकसभा चुनाव के छठे चरण में हो रहे पूर्वी चंपारण संसदीय क्षेत्र में सुबह के सात बजे से मतदान का दौर जारी है. मौसम की बेरुखी के बावजूद मतदाताओं में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं के अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं. पूर्वी चंपारण में भी कुछ ऐसा ही नजारा तब देखने को मिला जब एक लड़की शादी के जोड़े में अपने परिवार के साथ मतदान करने पहुंची.
कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र के तुलसीपट्टी गांव निवासी धनंजय सिंह की पुत्री अंजलि कुमारी ने राजकीय मध्य विद्यालय तुलसीपट्टी के मतदान केंद्र संख्या 158 पर वोट डाला. मतदान के बाद अंजलि ने बताया कि उसने पहली बार मतदान किया है.
मतदान को महत्वपूर्ण बताते हुए महज कुछ ही घंटे बाद दुल्हन बनने वाली अंजलि ने कहा कि पहले मतदान उसके बाद ही होगा कन्यादान. बहरहाल, आज दुल्हन बनने वाली अंजलि द्वारा उठाए गये कदम की स्थानीय लोग खूब सराहना कर रहे हैं.
Comments are closed.