चाईबासा : लोस चुनाव के छठे चरण के तहत कल डाले जायेगें वोट, बूथों पर हेलीकॉप्टर से भेजे जा रहें हैं मतदानकर्मी
संतोष वर्मा
चाईबासा में 10 एसटी सिंहभूम संसदीय क्षेत्र के 1284 मतदान केंद्रों पर रविवार के दिन मतदान संपन्न कराने के लिए दुसरे दिन शनिवार को भी पोलिंग पार्टी भेजने का सिलसिला जारी रहा. सुबह 6 बजे से ही चाईबासा के एसपीजी मिशन स्कूल में पोलिंग पार्टी में शामिल कर्मियों की लंबी लाइन लगी है, जिन्हें इवीएम और वीवीपैट मशीन के साथ अन्य सामग्री देकर रवाना किया जा रहा है. सारंडा के कुछ बुथों पर सेना के हेलीकॉप्टर से भी पोलिंग पार्टी को रवाना किया जा रहा है.
इस मौके पर खुद उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अरवा राजकमल और उपविकास आयुक्त आदित्य रंजन मौजूद हैं. उपायुक्त अरवा राजकमल ने बताया कि कल 12 मई को मतदान के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है, 1284 मतदान केंद्रों पर 12 लाख 57 हजार वोटर अपने मत का प्रयोग करेंगे. करीब 7 हजार मतदान कर्मी और अधिकारी डयूटी में लगाएं गए हैं. 136 बुथों पर बेब कैमरा लगाया
गया है, जिसका सीधा लाइव कंट्रोल रूम में देखा जा सकेगा. करीब 100 माइक्रो ऑबजर्बर मतदान की निगरानी कर रहें हैं.
डीसी ने बताया कि 101 ऐसे मतदान केंद्र हैं, जहां मोबाइल नेटवर्क काम नहीं करता है, वहां सीआरपीएफ के माध्यम से मतदान केंद्र पर निगरानी की जाएगा. साथ ही यह भी बताया गया की 12 मई को मतदान कराने के बाद नक्सल प्रभावित क्षेत्र के 452 बूथों के मतदानकर्मी 13 मई को अपने अपने मतपेटी के साथ वापस मुख्यालय लौटेगें जबकि शेष बूथकर्मी 12 मई को ही मतदान कराकर लौट आएंगे.
Comments are closed.