Abhi Bharat

सीवान : चुनाव-प्रचार के अंतिम दिन एनडीए ने दिखाया दमखम, सुशील मोदी ने रोड शो कर मतदाताओं से की वोट की अपील

राहुल कुमार सिंह / शाहिल कुमार

https://youtu.be/ezCNFevyIes

सीवान जिले में लोकसभा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन शुक्रवार को सीवान और महाराजगंज लोकसभा में सूबे के उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने रोड शो कर लोगों से वोट की अपील की.

शहर मुख्यालय में आयोजित रोड शो में भाजपा ने अपनी पुरी दमखम के साथ ताकत का एहसास कराया. रोड शो में भगवा रंग के परिधान व भाजपा के झंडे लेकर हजारों कार्यकर्ता रोड शो में शामिल हुए. उत्साही कार्यकर्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुखौटा लगाकर माहौल को मोदीमय बनाने की कोशिश कर रहे थे. वहीं सीवान में श्रीराम के झंडे के साथ जय श्रीराम के नारे भी लगाए गए. जबकि महाराजगंज में रोड शो मे पहुँचे उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी को देख युवा कार्यकर्ता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व एनडीए प्रत्याशी जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के पक्ष में नारे लगा रहें थे.

इस दौरान काफी संख्या में भाजपा व एनडीए के कार्यकर्ता काफी उत्साहित माहौल में शामिल थे. रोड शो शहर के बोर्ड मिडिल मैदान से शुरू हुआ जो देखते ही देखते समर्थकों का काफिला लंबा होता गया और पुरा शहर कार्यकर्ताओं से पट गया. कई जगहों पर तो यह भीड़ रेंगती हुई निकली. पुरे शहर में रोड शो के दौरान फिर एक बार मोदी सरकार की गगन चुम्मी नारो के साथ एनडीए प्रत्याशी के लिए वोट की अपील कर रहें थे. सुशील मोदी का यह रोड शो का काफिला पुरानी बाजार से नखास चौक, मोहन बाहर, राजेन्द्र चौक, सिहौता, नया बाजार होते हुए शहीद स्मारक पहुंच कर समाप्त हो गया.

इस रोड शो के दौरान भारी संख्या में बाइक पर सवार भाजपा, जदयू और लोजपा के कार्यकर्ता व समर्थक आगे आगे चल रहें थे। रोड शो में उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के साथ प्रत्याशी जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, स्थानीय विधायक हेमनारायण साह, अमनौर विधायक शत्रुधन तिवारी उर्फ चोकर बाबा, भाजपा के पूर्व विधायक डॉ कुमार देव रंजन, भाजपा नेता जितेन्द्र स्वामी, युवामंडल अध्यक्ष उपेंद्र पंडित, मंडल अध्यक्ष शशिभूषण सिंह शामिल हुए.

You might also like

Comments are closed.