कटिहार : मैट्रिक हिंदी की मूल्यांकन के बाद रखी गयी 3600 कॉपियां चोरी
सुमन कुमार शर्मा
कटिहार में मूल्यांकन के बाद रखी गयी 2019 के मैट्रिक परीक्षा की लगभग 36 सौ हिंदी विषय की कॉपियों के कटिहार हाई स्कूल के बंद रूम से गायब हो जामे का सनसनीखेज मामला सामने आया है. कॉपियां स्कूल के रूम की खिड़की तोड़ कर चोरी की गई हैं. ये सभी कॉपियां भागलपुर जिला से जाँच के लिए कटिहार हाई स्कूल भेजी गयी थी.
वहीं स्कूल प्रशासन ने मामले में गुपचुप तरीके से नगर थाना में चोरी के एक मामला दर्ज करते हुए जिला शिक्षा विभाग के निर्देश पर कटिहार हाई स्कूल में तैनात रात्रि प्रहरी को निलंबित कर दिया है. लेकिन अब मैट्रिक के परीक्षा फल प्रकाशित होने के बाद हिंदी विषय में कम नंबर मिलने की शिकायत पर कई छात्रों द्वारा कॉपी स्क्रूटनी की मांग पर अब मामला तूल पकड़ने लगा है. बड़ी बात यह है कि विद्यालय प्रशासन ने जिस दो रूम में 2018 और 2019 की कॉपी को जाँच के बाद सुरक्षित रखने की दावा कर रहा है, उस दो रूम में से कॉपियों के ढेर के बीच केवल उस 18 बेग को चोरो ने निशाना बनाया है जिसमे 2019 की मुल्यांकन के बाद हिंदी की कॉपी को रखा गया था. एक और शक इसलिए भी जोर पकड़ रहा है कि जिस गार्ड को शिक्षा विभाग ने आनन-फानन में निलंबित करने की बात कह रहा है वह भी भागलपुर जिला से ही है.
फिलहाल, उक्त गार्ड का मोबाइल स्विच ऑफ़ है. पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर तमाम विषय पर गहराई से तफ्तीश कर रही है. दो हजार रूपये में खाली पड़ी कॉपियों में नंबर भर देने की चर्चा के सवाल पर विद्यालय के प्रभारी प्रचार्य कुछ भी पता नहीं होने की बात कहते हुए मामले को मामूली चोरी की घटना बताने की कोशिश कर रहे हैं. वही पुलिस मामला दर्ज होने की पुष्टि करते हुए जल्द दोषियों तक पहुंचने की बात कह रही है.
Comments are closed.