चाईबासा : “मैं भी चौकीदार हूं” की टोपी पहन कर मोदी भक्त बने चक्रधरपुर नप के छः कर्मियों की गई नौकरी
संतोष वर्मा
चाईबासा पश्चिमी सिंहभूम जिला के चक्रधरपुर अनुमंडल अंतर्गत नगर परिषद कार्यालय में संविदा के आधार पर कार्य करने वाले छः लोगों को मोदी भक्ति व “मैं भी चौकीदार हूं” की टोपी पहन कर सेल्फी लेना महंगा पड़ गया. चक्रधरपुर नप ने सभी छः कर्मियों की संविदा रदद् करते हुए तत्काल उनकी नौकरी छीन ली है.
एक तो वैसे भी बेरोजगारी के बढ़ते आलम से देश व राज्य जूझ रहै हैं. वहीं भावनाओं में बहकर राजनीति के समंदर में गोते लगाना चक्रधरपुर नगर परिषद में संविदा पर काम कर रहे छह लोगों को भारी पड़ गया है. पीएम मोदी के चुनावी सभा में चक्रधरपुर नगर परिषद के संविदा कर्मियों को ड्यूटी ओर लगाया गया था. लेकिन अपने अंदर छुपी मोदी भक्ति ये नहीं छुपा पाए. सभी ने भगवा रंग की “मैं भी चौकीदार” टोपी पहनकर, गले में भाजपा का चुनावी पट्टा डालकर सेल्फी ली और सोशल मीडिया में पोस्ट कर दिया. अधिकारियों की नजर पड़ी तो सबसे स्पष्टीकरण मांगा गया है. चक्रधरपुर नगर परिषद अध्यक्ष केडी साह तो बताते हैं कि सबको सस्पेंड कर दिया गया है और इसकी जानकारी चुनाव आयोग को भी दे दी गयी है.
बहरहाल, जहां नौकरियों की देश में इतनी मारा मारी है, वहां महज मोदी भक्ति में नौजवानों ने अपनी रही सही नौकरी से भी हाथ धो लिया है और फिर से बेरोजगारों की लाइन में खड़े हो गए है.
Comments are closed.