कुशीनगर : बिहार से आई बारात में कपड़ा के लिए बवाल, पुलिस ने वर-वधू की थाने में कराई शादी
सुरेंद्र नाथ द्विवेदी
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जनपद में एक अनोखी शादी देखने को मिली. जहां थाने में वर और वधु की शादी कराई गई. मामला तरयासुजान थाना का है.
दरअसल, तरयासुजान थाना क्षेत्र के परसौनी बुजुर्ग गांव में बिहार से आई एक बारात में कपड़ा को लेकर बराती व घराती आपस मे भीड़ गए. बात बिगड़ता देख घटना की सूचना किसी ने डायल 100 पुलिस टीम को दे दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस दूल्हा सहित बराती व घराती के जिम्मेदारों को थाने पर लाकर बैठा दिया. थाने पहुँचे रिश्तेदारों व सम्भ्रांत लोगो के समझाने के बाद दोनो पक्ष शादी के लिए राजी हुए. जिसके बाद थाने पर ही शादी के रस्म पूरी हुई. थाने की शादी की चर्चा क्षेत्र में खूब धूम मचा रही है.
बता दें कि सोमवार को परसौनी बुजुर्ग निवासी श्रीप्रकाश गुप्ता के बेटी पूजा की बारात बिहार प्रांत के गोपालगंज जनपद के मांझागढ़ थानाक्षेत्र स्थित बलहूई से आई हुई थी. दूल्हा धर्मेन्द्र गुप्ता पुत्र कन्हैया सजधज कर काफी अरमानो के साथ अपनी शादी की रस्म पूरा करने आया था. नियति समय से शादी की रस्म धूम धाम से सभी रस्म पूरी हो रही थी. देर रात्रि मथढका रस्म के समय कपड़ा व आभुषण के लिए दूल्हे व लड़की पक्ष में कहा सुनी होने लगी. थोडी ही देर में दोनो तरफ से हाथापाई होने लगा. जिसके बाद मौके पर अफरा तफरी का माहौल बन गया. जिसकी जानकारी किसी ने डायल 100 पुलिस को दे दिया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस दूल्हे व उसके पिता सहित दुल्हन के पिता को थाने पर लेते गयी.
मंगलवार को थाने पहुँचे रिश्तेदारों व सभ्रांत लोगो के पहल पर दोनों पक्ष शादी के लिए राजी हो गए. जिसके बाद थानाध्यक्ष तरया सुजान सुशील कुमार शुक्ला ने थाना परिसर में ही शादी का सभी रस्म पूरा कराकर दोनों पक्षो के लोगो को वापस भेज दिया. थाने में शादी होने की सूचना आम होते ही थाने परिसर में शादी देखने के लिए भारी भीड़ इकट्ठा हो गयी. थाने परिसर में हो रही अनोखी शादी लोगो में कौतूहल की विषय बनी रही.
Comments are closed.