Abhi Bharat

नालंदा : ट्यूशन फी मांगना शिक्षक को पड़ा महंगा, बीच सड़क पर छात्रों ने पीटकर किया घायल

प्रणय राज

https://youtu.be/jEW6uNEHgJw

नालंदा में गुरु और शिष्य के पवित्र रिश्ते को तार तार करने वाली घटना घटी है. जहां बिहार थाना इलाके के गढ़ पर ट्यूशन फीस मांगे जाने पर छात्रों ने बीच सड़क पर खुलेआम शिक्षक की बेरहमी से पिटाई कर दी. घायल शिक्षक को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां से उसकी नाजुक हालत को देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.

बताया जाता है कि शिक्षक अपने कोचिंग आ रहे थे, इसी बीच कॉलेजिएट स्कूल के मुख्य द्वार के समीप पूर्व से घात लगाए हॉकी-डंडे से लैस दस-पंद्रह की संख्या में छात्रों ने उन्हें घेर लिया और बेरहमी से खुलेआम शिक्षक की पिटाई शुरू कर दी. जबकि घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर कोर्ट और पचास गज की दूरी पर बिहार थाना है. बावजूद इसके खुलेआम शिक्षक की पिटाई की गयी.

वहीं इस संबंध में मकान मालिक विजय शंकर कुमार ने बताया कि शिक्षक सन्नी से लगातार कुछ दबंग लड़को के द्वारा फ्री में पढ़ाने का दबाव बनाया जा रहा था. आज शिक्षक ने बकाये फीस की मांग की तो उदंड छात्रों ने शिक्षक की बेरहमी से पिटाई कर दी. हैरान करने वाली बात यह है कि 15 मीनट तक यह घटना घटती रही लेकिन बीच बचाव में ना तो कोई सुरक्षाकर्मी आया और ना ही आम आदमी बीच बचाव करने आया.

घटना के बाद सूचना पाकर पुलिस मौके पर पंहुची और मामले की छानबीन शुरू कर दी. इधर बिहार थाना इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि बदमाशों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है जल्दी ही हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

You might also like

Comments are closed.