नवादा : मकान से भारी मात्रा में देशी शराब की खेप बरामद, एक गिरफ़्तार

सन्नी भगत
नवादा में रजौली थाना क्षेत्र के हरदिया सेक्टर ए में स्तिथ पिंटू माँझी के मकान में एक बंद कमरे में रखी क़रीब 32 प्लास्टिक की बोरी में रखी 940 लीटर यानी 4700 पीस झारखंड निर्मित देशी शराब व 16 लीटर चुलाई शराब उत्पाद विभाग की टीम ने बरामद किया. वही घर में सो रहे पिंटू माँझी को मौक़े से रात्रि में उत्पाद विभाग की टीम ने गिरफ़्तार कर लिया गया.
उत्पाद निरीक्षक विनोद ख़लीफ़ा ने बताया कि पटना से ईआईबी ₹इक्साइज इंटलिजेंस ब्यूरो) की टीम एवं सीडीएफ (सेंट्रल डिडेक्टिव फ़ोर्स) व उत्पाद अधीक्षक प्रमोदित नारायण सिंह के साथ रजौली समेकित जाँच चौकी पर वाहन जाँच चल रहा था कि मेरे फ़ोन पर सूचना मिली कि रजौली थाना क्षेत्र के हरदिया सेक्टर ए में स्तिथ पिंटू माँझी के मकान में भारी मात्रा में देशी शराब की खेप रखी गयी है. वहीं सूचना मिलते ही पूरे दलबल के साथ सूचना स्थल पर पहुँच कर छापेमारी की गई. मौक़े से पिंटू माँझी के मकान में एक बंद कमरें में रखी 32 प्लास्टिक की बोरी में रखी 4700 पीस देशी शराब बरामद किया गया और मौक़े से पिंटू माँझी को गिरफ़्तार कर शराब की खेप कहां से आयी और कौन कौन लोग इसमें शामिल है, अन्य की तलाश जारी है.
वहीं उत्पाद विभाग के हत्थे चढ़े पिंटू माँझी ने बताया कि गाँव के ही उपेन्द्र बढ़ई व कारू दोनो मिलकर दिवौर से शराब की खेप लाकर मुझे सेफ़ से रखने के लिए कहा था और इसके एवज़ में मुझे 500 रुपए प्रतिदिन मिलता था.
Comments are closed.