कैमूर : सासाराम संसदीय सीट से भाजपा उम्मीदवार छेदी पासवान ने भरा नामंकन पर्चा

विशाल कुमार
https://youtu.be/fVvQHXA3Z1s
भभुआ के सासाराम संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी छेदी पासवान ने गुरुवार को अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. भभुआ डीएम कार्यालय में उन्होंने डीएम को अपना नामांकन पत्र सौंपा. वहीं नामांकन के बाद कार्यकर्ताओ के साथ रोड शो भी किया, जिसमें एनडीए के सभी जिलाध्यक्ष शामिल रहे. साथ हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओ ने भाग लिया.
वहीं रोड शो के बाद भभुआ नगर पालिका मैदान में आम सभा का आयोजन हुआ. सभा में मंत्री जय कुमार सिंह, बृजकिशोर बिंद, सांसद व एम एलसी सहित कई विधायक शामिल हुए. सभी ने भाजपा के लिए वोट मांगा और बिहार और केंद्र सरकार के योजनाओ के बारे में जनता को बताया.
वहीं भाजपा प्रत्याशी छेदी पासवान ने अपने प्रतिद्वन्दी मीरा कुमार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मीरा कुमार बीमार और बूढी हो गई हैं, उनसे विकास के बारे में भी सोचना सही नहीं है. बिहार मंत्री जय कुमार सिंह ने सबका विकास की बात करते हुए बताया कि केंद्र से लेकर बिहार तक सभी के लिए योजना चल रही है हम सबका विकास के लिए आज वोट मांग रहे है.
Comments are closed.