चाईबासा : स्क्रूटनी बाद लक्ष्मण गिलुआ और गीता कोड़ा समेत कुल नौ प्रत्याशी चुनाव मैदान में, दो का नामांकन रद्द
संतोष वर्मा
चाईबासा में 10 एसटी सिंहभूम संसदीय लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए भरें 11 प्रत्याशियों का नामंकन पर्चा का स्क्रूटनी कार्य बुधवार को पुरा कर लिया गया. स्क्रूटनी के दौरान कुल 11 उम्मीदवारों में से दो उम्मीदवारों का नामांकन पत्र अधूरा होने के कारण अस्वीकार कर दिया गया. जबकि नौ प्रत्याशियों का नामंकन पर्चा सही पाया गया. इस प्रकार कुल नौ प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपने भाग्य आजमायेगें.
हालांकि गुरूवार को प्रत्याशियों का चुनावी मैदान से नाम वापसी की तिथी है. यदि गुरुवार को किसी प्रत्याशी ने नाम वापस नहीं लिया तो नौ प्रत्याशी चुनाव लड़ेगे. बता दें कि कुल 11 प्रत्याशियों में निर्दलीय उम्मीदवार करण टुड्डू और चम्पाई चन्द्रशेखर डांगिल, बहुजन मुक्ति पार्टी का नामांकन अपूर्ण एवं अधूरा भरे जाने की वजह से रद्द कर दिया गया.
10, सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र से कुल नौ प्रत्याशी चुनावी मैदान में
1.प्रताप सिंह वानरा, अंबेडक्राइट पार्टी
2.चंद्र मोहन हेंब्रम, एसयूसी आई,
3.गीता कोड़ा, कांग्रेस
4.परदेसी लाल मुंडा, बहुजन समाजवादी पार्टी
5.लक्ष्मण गिलुवा, भारतीय जनता पार्टी
6.पुष्पा सिंकु, निर्दलीय
7.अनिल सोरेन, निर्दलीय
8.कृष्णा मार्डी, झामुमो (उलगुलान)
9.हरि उरांव, कलिंग सेना.
Comments are closed.