Abhi Bharat

कटिहार : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भ्रष्टाचार का बोलबाला, सवाल पूछने पर डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मी मीडिया को देते हैं धमकी

सुमन कुमार शर्मा

https://youtu.be/Tv5xQ5c4_3I

कटिहार के फलका प्रखण्ड के सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र में डॉक्टर और एएनएम की दबंगई देखने को मिली जहां मरीज का इलाज नहीं किये जाने की बाबत सवाल पूछे जाने पर मीडिया के लोगों पर ही चिकित्सा पदाधिकारी भड़क गए.

बताते चलें कि फलका प्रखंड के पिरमोकाम पंचायत के जनकपुर गांव निवासी पीड़ित गर्भवती महिला के परिजनों ने फलका पीएचसी की एएनएम माला कुमारी पर पांच सौ रुपये अवैध वसूली का आरोप लगाया. जिसके बाद संचार संकलन करने गयव मीडियाकर्मियों पर एएनएम भड़क उठी और उनसे झगड़ा करने लगी.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ने भ्रष्टाचार का बोलबाला है. यहां रुपया तो रुपया बाहर से साबुन भी मंगाई जाती हैं. बिहार सरकार द्वारा एंबुलेंस, सुई, फ्री दी जाती है, एएनएम को वेतन भी दी दिया जाता है. फिर भी गरीब मरीज से 500 रुपया का अवैध वसूली की जाती है.

वहीं एक मरीज को एम्बुलेंस उपलब्ध नही होने की कारण उसे अपने ठेले में ही मरीज को इलाज के लिए अस्पताल ले जाना पड़ा. जिस सवाल पर उप स्वास्थ केंद्र के मुख्य चिकत्सा पदाधिकारी मीडियाकर्मियों पर भड़क गये और पत्रकारों पर ही मामला दर्ज करने की धमकी देने लगे और कहने लगे की सवाल पूछने का अधिकार पत्रकारों को नही है.

You might also like

Comments are closed.