मुंगेर : नक्सल प्रभावित क्षेत्र में आग लगने छः घर जलकर राख, लाखों का नुकसान
अमृतेश सिन्हा
https://youtu.be/JTCpC4wkUNU
मुंगेर में गुरुवार की देर रात नक्ससल प्रभावित क्षेत्र के धरहरा प्रखंड के भीखा तीता गांव में अचानक छह घरो में भीषण आग लगने से लाखो रूपये की क्षति हुई. वहीं ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
बताया जाता है कि धरहरा प्रखंड के नक्ससल प्रभावित क्षेत्र के लड़ैयाटांड़ थाना क्षेत्र के भीखा तीता नया टोला में बीती रात छह परिवार के घरो में अचानक आग लग गयी. वही घर के लोग कुछ समझते अपनी जान बचाने के लिए किसी ना किसी तरह परिवार के सदस्यों घरो से बाहर निकले. वही अगलगी की घटना सुनकर आस-पास के ग्रामीण जग गए और किसी तरह आग पे काबू पाया। वही नक्ससल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण दमकल की गाडी रात्रि में नहीं पहुंच चुकी.
पीड़ित परिवारो ने बताया कि इस घटना में छः परिवार छोटन यादव, रामगुलाम यादव, रामभूषण यादव, रामस्वरूप यादव और रवि भूषण यादव का फुस का घर जलकर राख हो गया और घर में रखे पैसे समान व अनाज जलकर खाख हो गया. उन्होंने कहा बताया कि हमलोग घर के बाहर और परिवार के कुछ सदस्य घर के अंदर सोये हुए थे. झोपडी में आग कैसे लगी हमलोगो को पता नहीं.
Comments are closed.